Thursday 25 April 2013

Computer Tricks Computer Tricks

माउस से एक क्लिक से आप कई काम कर सकते हैं 

 

for more option hold your mouse right button
अगर आप पीसी यूजर है तो ड्रैग एंड ड्रॉप का ऑप्‍शन तो जरूर जानते होंगे जिसमें हम किसी एक आईकॉन को सलेक्‍ट कर उसे दूसरी जगह मूव करते है। लेकिन क्‍या आप जानते हैं अगर माउस की राइट बटन को क्लिक कर उसे होल्‍ड किया जाए यानी उसमें किल्‍क करने के बाद उसे छोडें नहीं बल्कि दबाए रखें तो कई दूसरे ऑप्‍शन भी ओपेन हो जाते हैं नहीं समझे चलिए इसके लिए कुछ स्‍क्रीन शॉट द्वारा जानकारी लेते हैं। लेकिन इस बात का ध्‍यान रहें ये टिप्‍स केवल विंडो यूजर के लिए है।

कैसे करें ड्रैग एंड ड्रॉप
for more option hold your mouse right button
जब भी हम माउस से किसी आइकॉन को सलेक्‍ट करते हैं तो उसे सलेक्‍ट करने के बाद माउस की राइट बटन को रिलीज यानी छोड़ देते हैं। लेकिन जब भी आप कोई ऑइकॉन सलेक्‍ट करें तो माउस की राइट बटन को छोड़े नहीं बल्कि उसे दबाए रखें। इसके बाद आपको उस आईकॉन को जिस जगह पर रखना है उसे वहां ड्रैग यानी रख दें। आइकॉन रखने यानी ड्रैग करने के बाद माउस की राइट बटन को छोड़ें, माउस बटन को जैसे ही छोड़ेंगे। कुठ नए ऑप्‍शन पैनल में खुल कर आ जाएंगे। जैसे कॉपी हियर, मूव हियर, शार्टकट आइकॉन। इसे आप अपने आइकॉन को अपनी सुविधा अनुसार एडजस्‍ट कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment