Saturday 27 April 2013

GHAR BAITHE KAMAYE

GHAR BAITHE KAMAYE BINA KOI PAISA LAGAYE 15000 PAR MONTH JOIN KARE ABHI AUR BONUS PAAYE

GHAR BAITHE HI AB KAMAYA JA SAKTA HAIN DAILY 1000/-RS AUR YE KAAM SABHI KAR SAKTE HAIN.HOUSEWIVES AUR JITNE BHI GHAR ME FREE RAHNE WALE LOG HAIN SABHI IS KAAM SE FAYDA UTHA SAKTE HAIN.JO LOG NET USE KARTE HAIN UNKE LIYE BAHUT AASAN HAIN.SIRF EK CLICK KARKE AAP JOIN KARIYE AUR KAMAIYE.30,000/-RS.AAPKO RESULT SIRF 5 DINO ME HI AANE LAGEGA.TO AAPKO KHUD HI PATA CHAL JAYEGA KI YE LINK DUSRO LINK JAISA NAHI.JO SIRF WAADA KARTE HAIN PAR KAAM NAHI.YE LINK 100% KAAM KARTA HAIN.AAP EK BAAR TRY KARKE DEKHIYE AAPKO KHUD HI PATA CHAL JAYEGA.
http://www.earn2parttime.com

How to earn money from Google: गूगल से पैसा कमाने के आसान तरीके


आज इंटरनेट का प्रयोग लगभग हर युवा करता है. कई युवा तो दिन में कई-कई घंटे इंटरनेट के आगे बैठ कर बिताते हैं. यह इंटरनेट भी बड़े काम की चीज है. यूं तो हम इसका इस्तेमाल अपने ज्ञान अर्जन और अन्य जरूरी कामों के लिए करते ही हैं लेकिन सोचिए अगर यही इंटरनेट आपको पैसा कमा कर दे तो कैसा रहेगा?


जी हां, आज जीमेल और गूगल तो सभी इस्तेमाल करते हैं ना. अगर आप भी गूगल का इस्तेमाल करते हैं और आपके पास अच्छा इंटरनेट कनेक्शन है तो कुछ सरल उपायों से आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं.

पैसा आज सबसे बड़ा है. चाहे नौकरीपेशा आदमी हो या कोई बेरोजगार सभी आय के अन्य स्त्रोतों की खोज में रहते हैं. इंटरनेट और गूगल के माध्यम से अगर आप चाहें तो घर बैठे ही अच्छा पैसा कमा सकते हैं. जरूरी है तो बस थोड़े ज्ञान और सतर्कता की.

आइए जानें कुछ ऐसे सरल उपाए जिसकी मदद से आप गूगल और इंटरनेट के माध्यम से पैसा कमा सकते हैं:
  • ब्लॉगर (Blogger): आप चाहे तो लोगों के लिए उपयोगी ब्लॉग बनाकर, ऑनलाइन मैगजीन निकालकर, ई-ट्यूशन, ई-काउंसलिंग आदि के जरिए पैसे कमा सकते हैं. लेकिन याद रखें आप जो साइट या ब्लॉग बनाएं, उसे अंग्रेजी में भी जरूर रखें।  इससे उस पर गूगल एडव‌र्ड्स का सपोर्ट लिया जा सकता है. ऐसा हो जाने पर गूगल द्वारा आपकी साइट या ब्लॉग पर जो एड चलाए जाएंगे, उस पर हर क्लिक पर आपको कुछ पैसे मिल सकते हैं.
इस तरह आप महीने में अच्छे पैसे कमा सकते हैं. खास बात यह है कि इस तरह की साइट या ब्लॉग कहीं से भी ऑपरेट किया जा सकता है, बस आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए.
  • Google Adsense – गूगल एडसेंस: अगर आप ब्लॉगर पर अपना ब्लॉग चलाते हैं तो गूगल एडसेंस के जरिए आप ब्लॉग पर विज्ञापन भी लगा सकते हैं, जिससे कुछ कमाई का जरिया बन सकता है. गूगल एडसेंस आपके ब्लॉग पर विज्ञापन देता है. इसके द्वार हर क्लिक पर आपको पैसा मिलता है.
  • Google Adwords - ऐड वर्ड्स: गूगल ऐड वर्ड्स ऑनलाइन कमाई के साधनों में से एक फीचर है. इसके माध्यम से गूगल आपके प्लेटफॉर्म पर दूसरे लोगों के प्रोडेक्ट का कई तरह से विज्ञापन करता है.
  • Google Checkout- गूगल चेकऑउट: जिस तरह बैंकिग सर्विसेज में पैसे के लेन-देन पर कुछ शुल्क बैंकों के पास जाता है उसी तरह अगर आप गूगल चेकऑउट का इस्तेमाल ऑनलाइन पेमेंट के लिए करते हैं तो आपको भी फायदा होगा. इससे जैसे-जैसे गूगल का वेबबिजनेस ट्रांजेक्शन बढ़ता है, वैसे-वैसे यूजर की इनकम भी बढ़ती है.
इसके अलावा ऐसी कई साइट्स हैं जो आपको अपनी साइट पर रजिस्ट्रेशन करवाने, मेंबर जुड़वाने और अन्य गतिविधियों के लिए पैसे देती हैं. ऐसी वेबसाइट का प्रयोग करने के लिए आप चाहें तो कई ई-मेल आईडी खोलकर चार-पांच बेसाइट्स के साथ जुड़ें और अच्छा पैसा कमाएं.

नोट: लेकिन ध्यान रखें जहां इंटरनेट की दुनिया ने आपको पैसा कमाने के इतने साधन दिए हैं वहीं इंटरनेट पर धोखाधड़ी के भी कई मामले सामने आते हैं. अगर कोई वेबसाइट आपको पहले पैसा डिपॉजिट या जमा करवाने की बात कहे तो उस पर कतई विश्वास ना करें और साथ ही अपने बैंक से जुड़ी निजी जानकारी देने से जितना हो सके बचें.

1 comment:

  1. Skcomputer : Ghar Baithe Kamaye >>>>> Download Now

    >>>>> Download Full

    Skcomputer : Ghar Baithe Kamaye >>>>> Download LINK

    >>>>> Download Now

    Skcomputer : Ghar Baithe Kamaye >>>>> Download Full

    >>>>> Download LINK

    ReplyDelete