mobile tricks

क्‍या आप अननोन कॉल करने वाले का नाम जानना चाहते हैं ?

 

क्‍या आप फोन और टैबलेट में अननोन कॉल से परेशान हो चुके हैं, शायद कोई फोन यूजर होगा जिसके फोन में कभी अननोन कॉल न आई हो। लेकिन कभी-कभी प्रचार करने वाली कंपनियों के इतने कॉल आते हैं उन्‍हें रिसीव करते करते हैं हालत खराब हो जाती है। आप भले ही अपने फोन में आने वाली अननोन कॉल को न रोक सके लेकिन कॉल करने वाले व्‍यक्ति या फिर कंपनी का नाम जरूर जान सकते हैं। अगर आप एंड्रायड स्‍मार्टफोन का प्रयोग कर रहे हैं तो गूगल प्‍ले में जाकर ट्रू कॉलर नाम की एप्‍लीकेशन सर्च करें, एप्‍लीकेशन की मदद से आप अपने फोन में आने वाले अननोन कॉल की डीटेल जान सकते हैं।

कैसे प्रयोग करें ट्रू कॉलर
ट्रू कॉलर   को सबसे पहले गूगल प्‍ले में जाकर अपने टैबलेट और स्‍मार्टफोन में डाउनलोड कर लें। ट्रू कालर एप्‍लीकेशन गूगल प्‍ले से फ्री में डाउनलोड की जा सकती है। एप्‍लीकेशन इंस्‍टॉल करने के बाद अब जब भी आपके फोन में कोई अननोन कॉल आएगी ट्रू कॉलर उस फोन नंबर को डिटेक्‍ट करके उसका नाम आपके फोन में डिस्‍प्‍ले कर देगा।
कौन कौन से ओएस में ट्रू कॉलर प्रयोग कर सकते हैं
  • एंड्रायड के सभी वर्जन में ट्रू कॉलर सपोर्ट करता है 
  • आईओएस 
  • ब्‍लैकबेरी ओएस 
  • सिम्‍बेइयन फोन में 
  • विंडो फोन में 
  • और सभी जावा बेस्‍ड फोनों में    

No comments:

Post a Comment